जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जेडीए द्वारा झारखण्ड तिराहे से पुरानी चुंगी क्वीन्स रोड से खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल तक रोड के दोनों तरफ करीब 4 किमी तक सड़क सीमा में आ रहे 220 अतिक्रमणों को हटाया गया। जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन के लिए सड़कों पर अस्थाई रूप से किए जा रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाने के अभियान की शुरूआत 15 जुलाई से की थी और यह 30 जुलाई तक चलेगा। अब तक इस अभियान में 1855 अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि निगम सहयोग से सामुहिक अभियान का आयोजन कर झारखण्ड तिराहे से पुरानी चुंगी क्वीन्स रोड से खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल तक रोड के दोनों तरफ करीब 4 किमी तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें, सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल, लगाए गए लोहे के एंगल, टीनशेड़, चाय, नाश्तें की थडियां, ठेलें, तिरपाल, लोहे की रेलिंग, जालियां, टेबल कुर्सियां, होर्डिंग-साइन बोर्ड, पत्थर, पट्टियां इत्यादि द्वारा किए गए 220 अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। चौरड़िया पैट्रोल पम्प के सामने यातायात अवरूद्धों को हटवाकर आमजन की राह को सुगम बनाया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश