जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को चावण्ड का मंड से लांगडियावास होते हुए नायला को जाने वाले एक किलाेमीटर लम्बे मार्ग से अतिक्रमण हटाकर आमजन को राहत दी है। यह रास्ता करीब 50 साल से अतिक्रमण के चलते अवरुद्ध था। इसके अलावा ईकोलोजिकल जोन में निजी खातेदारी करीब 15 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी का प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्तीकरण कर दिया।
प्रवर्तन दस्ते के अनुसार जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन चावण्ड का मण्ड से लांगडियाबास होते हुए नायला की तरफ करीब एक किलाेमीटर तक पिछले 50 वर्षों से अवरूद्ध जेडीए स्वामित्व के गैर मुमकिन आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इस रास्ते पर काश्तकार ने कब्जा कर रखा था। काश्तकार ने मिट्टी की डोल बनाकर, तारबंदी व झाडियां लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था इससे स्थानीय लोगों को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड रहा था। ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित चावण्ड का मंड नाई थड़ी के पास करीब 15 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर गोपाल विहार के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश