जयपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन आगरा रोड ग्राम बगराना में जेडीए स्वामित्व की 100 करोड़ रुपए की करीब 20 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया एवं जोन-11 ग्राम बडी मुहाना सांगानेर में गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र बिशनोई ने बताया कि प्रवर्तन शाखा द्वारा जोन-10 में अवस्थित आगरा रोड ग्राम बगराना में खसरा नंबर 280 करीब 20 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर भूमाफियां एवं स्थानीय काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए कच्चे-पक्के अवैध मकान, 11 दुकानें, बाउण्ड्रीवाल, मिट्टी की डोल बनाकर, तारबंदी सहित अन्य अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।
जोन-11 में स्थित ग्राम बडी़ मुहाना सांगानेर में रिंग रोड से ग्राम बडी को जाने वाली रोड पर खसरा नंबर 2680 व 2684 गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तें पर अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल, बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवरूद्ध किए गए रास्ते को खुलवाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश