जयपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को 1200 वर्ग गज सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी ने बताया कि जोन- पीआरएन (साउथ) में स्थित ग्राम ग्राम बदरवास गोपालपुरा बाइपास खसरा नंबर 57 की करीब 1200 वर्ग सरकारी भूमि पर टीन शेड लगाकर बनाए गए अस्थाई स्ट्रक्चर को हटाकर उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं जोन-12 में स्थित कालवाड रोड ग्राम शेरावतपुरा में खसरा नम्बर 693 व 859 में सरकारी गैर मुमकिन आम रास्ते पर मिट्टी की डोल बनाकर, तारबंदी कर अवरुद्ध किए गए रास्ते को खुलवाया गया। जेडीए द्वारा माह अक्टूबर वर्ष 2024 से आज तक कुल 319 बीघा सरकारी भूमि एवं 9 गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कारवाया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश