जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-14 में निजी खातेदारी की 34 बीघा भूमि पर 7 नवीन अवैध कॉलोनियां को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-14 में स्थित ग्राम वाटिका, नीमड़ी रोड में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम वाटिका से सिमलिया रोड की दांयी तरफ ग्राम सिमलिया में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम फतेहपुरा से संस्कृत कॉलेज की तरफ जाने वाली रोड में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘भैरव सिटी’’ के नाम से,ग्राम सिमलीया से बांसा जाने वाली रोड उत्तर की तरफ में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम सिमलीया से बांसा जाने वाली रोड के बाई तरफ करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम चन्दलाई हरियाणा फार्म हाऊस के सामने में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम मोहनपुरा में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें,मकानों की बाउण्ड्रीवाल, सीमेन्ट के पिल्लर सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश