RAJASTHAN

नियम विरुद्ध बनाए गए पांच भवनों को जेडीए ने किया सील

जेडीए

जयपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर नियम विरुद्ध बनाए गए 5 भवनों सील किया गया। इसके अलावा जेडीए दस्ते ने नारायण सिंह सर्किल से और उसके आस-पास सड़क से अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। यहां पर चल रहे बस स्टेण्ड को अब ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं दिनभर यहां पर पुलिस कर्मी तैनात रहे और यहां पर आने वाली निजी सहित अन्य बसों को नहीं रुकने दिया।

महानिरीक्षणक पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को जोन-13 दिल्ली रोड चिताणु के पास व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध रूप से बनी 13 दुकानें सहित बेसमेन्ट, कॉम्पलेक्स , दिल्ली रोड निम्स के पास, चिताणु रोड पर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ ग्राउण्ड फ्लोर सहित प्रथम मंजिला बने पीजी हाऊस, दिल्ली रोड़ निम्स के पास चिताणु रोड पर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध बनी 4 दुकानों सहित पीजी हाऊस,दिल्ली रोड गुणावता के पास व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध बने 3 मंजिला हॉस्टल और दिल्ली रोड निम्स डेन्टल हॉस्पिटल के पास व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध बने ग्राउण्ड फ्लोर सहित दो मंजिला पीजी की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। इसके अलावा जोन-1 में स्थित नारायण सिंह सर्किल व इसके आस-पास रोड सीमा पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर 30 स्थानों पर लगाए गए थड़ी, ठेलें, साइन बोर्ड सहित अन्य अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top