![जेडीए जेडीए](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/901e651405aa9e5ab06c4f011b76e18b_804117566.jpeg)
जयपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को 13 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है।
महानिरीक्षक कैलाश बिश्नोई ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम जिलोई कालवाड़ रोड पर करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘करणी विहार’’ के नाम से, ग्राम खोराबिसल में ही करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘बी.आर. एन्कलेव’’ के नाम से और ग्राम रोजदा के खसरा नंबर 307/1 में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
जोन-12 में स्थित ग्राम रोजदा के खसरा नंबर 319 के सरकारी आम रास्तें पर दीवार, मिट्टी की डोल बनाकर, तारबंदी कर बंद किए रास्ते से अतिक्रमण हटाकर खुलवाया गया। जोन-7 में स्थित जगदम्बा कॉलोनी मे रोड सीमा में करीब 25 स्थानों पर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे, बाउण्ड्रीवाल, लगाए गए लोहे के गेट, एंगल, जालियां, से निर्मित एनक्लोजर सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)