RAJASTHAN

पच्चीस बीघा भूमि पर बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर

जेडीए

जयपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को 25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 5 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है। सचिवालय एनक्लेव में सरकारी आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-पीआरएन (साउथ) मेंस्थित सुमेर नगर में भूखंड सख्या 19 मे रूफटॉप पर टीनशैडनुमा अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-13 में स्थित ग्राम अचरोल दिल्ली रोड में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘शिव विहार‘‘ के नाम से,अचरोल दिल्ली रोड ही करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर‘‘शिव शक्ति नगर‘‘ के नाम से,जोन-12 में ग्राम बेगस में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘तमन्ना विहार‘‘ के नाम से,ग्राम बेगस हिम्मतपुरा के पास में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘वैशाली ग्रीन‘‘ के नाम से और जोन-12 में अवस्थित ग्राम बगरू में करीब 06 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘दुर्गा विहार‘‘ के नाम सेअवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी, ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top