RAJASTHAN

अट्ठारह बीघा में बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर

जेडीए

जयपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण ने 18 बीघा में बसाई जा रही 5 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है।

उपमहानिरीक्षक जेडीए ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम सिंदोलाई खारड़ा, जिला जयपुर में करीब छह बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर, ग्राम सिंदोलाई खारड़ा में ही करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,ग्राम लालचन्दपुरा में जेडीए स्कीम के पास करीब 02 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘जगन्नाथपुरी द्वितीय’’ के नाम से,ग्राम मंसारामपुरा में गैस गोदाम के पास सरकारी स्कूल के सामने करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,ग्राम सिंदोलाई खारड़ा, ,निवारू रोड ग्राम मंसारामपुरा में ग्वालिया बाबा के पीछे करीब 1.5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त किया गया।

जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गोविन्दपुरा कालवाड़ रोड में प्रस्तावित 80 फीट रोड सीमा पर अवैध रूप से 3 दुकानों का निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रारिम्भक स्तर पर ही प्रवर्तन दस्ते द्वारा मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-5 में स्थित रानी सती नगर भूखण्ड संख्या-611 में जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति के किए गए नवीन अवैध निर्माण का को ध्वस्त किया किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top