RAJASTHAN

जेडीए ने 34 बीघा में बसाई जा रही 6 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

जेडीए

जयपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को 34 बीघा में बसाई जा रही 6 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया।

मुख्य नियत्रंक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम कालवाड मूडोता रोड पर घोडा फार्म के सामने करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम कालवाड मूडोता के पास में ही करीब 13 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘कालवाड वाटिका’’ के नाम से, ग्राम कालवाड मूडोता के पास में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘रॉयल ग्रीन वाटिका‘‘ के नाम से ग्राम मंडा भोपावास में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम मंडा भोपावास सरकारी स्कूल के पीछे करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम मंडा पहाड के पास में करीब 6 बीघा खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top