RAJASTHAN

उनतालीस बीघा भूमि पर बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर

जेडीए

जयपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को 39 बीघा में बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया।

उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम पवालियां में करीब 20 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर‘‘वृन्दावन विहार’’ के नाम से, जोन-12 में स्थित ग्राम भम्भोरी में खसरा नंबर 419 करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘श्याम सिटी तृतीय’’ के नाम से,बिन्दायिका से बेगस रोड ग्राम हिम्मतपुरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और बगरू से बेगस रोड पर करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘नेचर फार्म’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल, सीमेन्ट के ट्री गार्ड, पत्थर, बजरी डालकर व अन्य अवैध निर्माण कर को ध्वस्त किया गया।

इसी प्रकार जोन-9 में स्थित गोनेर में करीब एक किलाेमीटर तक रोड सीमा के दोनों तरफ करीब 50 स्थानों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण चबुतरें, सीढ़ियां, लोहे के एंगल, टेबिल, कुर्सियां, टीनशेड, ढ़ाबों की भट्टियां, तिरपाल, थड़ी, ठेलें, होडिंग साइन बोर्ड हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top