RAJASTHAN

जेडीए ने 45 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जेडीए

जयपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 में ग्राम जयरामपुरा में जेडीए की फार्म हाउस योजना की 100 करोड़ रुपये की करीब 45 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-9 गैर अनुमोदित योजना गणेश नगर, श्योपुर, सांगानेर के भूखण्ड संख्या सी-56 में जीरो सैटबैक पर बनी 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की गई।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-12 में स्थित ग्राम जयरामपुरा में जेडीए की फार्म हाउस योजना में करीब 45 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा पशुओं का बाड़ा, मिट्टी की डोल बनाकर, लकडी की छडियां, झाडियां लगाकर, सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर, तारबंदी, बाउण्ड्रीवाल कर अवैध रूप से किए अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top