जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जेडीए द्वारा 45 लाख रुपए खर्च कर सीकर रोड पर स्थित चौमूं सर्किल बस स्टैंड पर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के स्थान पर नई लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।
जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि चौमूं सर्किल स्टैंड, सीकर रोड पर मिलिट्री केंपस में 600 एमएम की सीवर लाइन जाम होने के कारण टूट गई। इसके चलते झोटवाड़ा आरओबी के दोनों तरफ सीवर का पानी भर गया था। यह सीवर लाइन नगर निगम ग्रेटर जयपुर के क्षेत्राधिकार में आती है। इसके माध्यम से विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी एवं सीकर रोड के आसपास क्षेत्र में बसी कॉलोनियों का सीवरेज पानी देहलावास एस टी पी में जाता है। नगर निगम द्वारा उक्त सीवर लाइन की रिपेयरिंग का कार्य करने में असमर्थता जताकर जेडीए से सीवर लाइन मरम्मत करने के लिए निवेदन किया गया। इसके बाद जेडीसी के निर्देशों पर जेडीए अभियंताओं द्वारा साइट का मुआयना कर कमांडर, मिलिट्री स्टेशन से 11 जुलाई को आर्मी कैंपस में कार्य करने की अनुमति मांगी गई थी।
जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई को क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के चेंबर में पांच पंप स्थापित कर सीवर का पानी मिलिट्री कैंपस में स्थित अन्य सीवर लाइन के चेंबर में डालना शुरू किया गया। इसके परिणाम स्वरुप सड़क पर सीवर का पानी बिखरना बंद हो गया। मिलिट्री कमांडर द्वारा अनुमति मिलने पर चौमूं सर्किल पर स्थित चैंबर के पास से मिलिट्री कैंपस में स्थित चैंबर तक 600 एमएम की नई सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है। यह कार्य आगामी 10 दिन में पूरा किए जाने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार मीना