RAJASTHAN

जेडीए ने 25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही  तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जेडीए

जयपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जेडीए द्वारा जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में केशव विद्यापीठ जामडोली के सामने व्यावसायिक उपयोग के लिए बनी 4 मंजिला अवैध भवन को सील किया गया। इसके साथ ही ईकोलोजिकल जोन में निजी खातेदारी करीब 25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों का प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाष चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन- 10 के ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित केशव विद्यापीठ जामडोली के सामने जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक उपयोग के लिए बनी 4 मंजिला कॉम्पलैक्स को सील किया गया। इसके अलावा ईकोलोजिकल जोन में स्थित ग्राम जामडोली मरूधर स्कूल के पास करीब 05 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर राधिका विहार-2 के नाम से, सुमेल रोड पर बड गोती फार्म हाउस के सामने रोनक स्कूल के पीछे करीब 15 बीघा निजी खातेदारी और सुमेल रोड पर बड़गोती फार्म हाउस के सामने करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल की सडकें सहित अन्य निर्माण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top