RAJASTHAN

जेडीए ने 8 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

जेडीए

जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए द्वारा जोन-10 इकोलोजिकल जोन में निजी खातेदारी की करीब 8 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया। इकोलोजिकल जोन ग्राम मथुरादासपुरा, लांगडियांवास में जेडीए की बिना अनुमति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ किए गए अवैध निर्माण को भी हटाया गया। इसके अलावा इकोलोजिकल जोन ग्राम पंचायत नांगल सुसावतान में गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तें की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस ने बताया कि जोन-10 नाई की थड़ी में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘वेलकम सिटी’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाए गए 3 नव निर्मित मकान मिट्टी-ग्रेवल, सडकें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। ग्राम मथुरादासपुरा (जयसिंहपुरा खोर) पंचायत लांगड़ियावास अशोक नगर व्यावसायिक प्रयोजनार्थ अवैध 7 मकानों के बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top