RAJASTHAN

जेडीए ने सड़क पर बने घर को तोड़ा, मकान मालिक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

जेडीए

जयपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण ने गोविंद नगर बैनाड़ रोड़ पर बने पचास वर्ग गज के मकान को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ नारे लगाए। विरोध करने पर जेडीए अधिकारियों की ओर से समझाइश की गई। अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर कब्जा करने के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर मकान को ध्वस्त किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मकान सड़क पर नहीं बना है। इस दौरान लोगों ने जेडीए कार्रवाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

मकान मालिक कर्ण सिंह शेखावत एक सिक्योरिटी गार्ड हैं। कार्रवाई के दौरान घर पर मौजूद महिलाएं सामान भी नहीं निकाल पाईं। जेडीए की ओर से इस संबंध में पांच दिन का नोटिस दिया गया था। त्योहार के पांच दिन होने के कारण अपना पक्ष नहीं रख सके। जेडीए अधिकारियों के मुताबिक जेडीए ट्रिब्यून्ल में कर्ण सिंह शेखावत सड़क पर कब्जा करने के मामले में केस हार गए थे। इस दौरान वह राहत के लिए हाईकोर्ट जा पाते उससे पहले कार्रवाई हो गई। पीडित का कहना है कि मेरा घर भले ही तोड़ दिया गया है। घर के पास फिलहाल पगडंडी है। यहां कोई सड़क नहीं है। जिस पर वाहनों का आवागमन हो। भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पहले भी ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है। जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन पर नियमानुसार कार्रवाई नहीं की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सामाजिक संगठन मौके पर पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top