Madhya Pradesh

मुरैना: पुरानी टंकी तोड़ते समय गिरी, जेसीबी चालक को पैर कटा

गिरी हुई टंकी का मलबा

मुरैना, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरैना शहर स्थित पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरूवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल सरस्वती शिशु मंदिर के पास बनी पानी की टंकी को तोडऩे का काम आज जेसीबी के माध्यम से किया जा रहा था। उसी दौरान टंकी भर भराकर जेसीबी पर ही गिर पड़ी। जिस वजह से जेसीबी चालक का पैर शरीर से अलग हो गया। उधर अगर यह टंकी विद्यालय भवन पर गिरती तो गंभीर हादसा हो सकता था।

गुरूवार को दोपहर पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित नगर निगम की पानी की टंकी जर्जर हो चुकी है। इसलिए इस टंकी को तोडऩे का काम इस समय किया जा रहा था। जब जेसीबी चालक आकाश कुशवाह निवासी जिला शिवपुरी उम्र 19 साल टंकी के पिलर तोड़ रहा था उसी समय टंकी का टेंक जेसीबी पर आकर गिर गया। जिस वजह से आकाश का एक पैर पूरी तरह से कट गया। उधर वहां काफी देर तक धूल का गुबार उड़ता रहा। थोड़ी देर बाद जब धूल छंटी तब मलबे से आकाश कुशवाह को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर सबसे बड़ी बात यह है कि अगर टंकी का टेंक कहीं विद्यालय की छत पर गिरता तो गंभीर हादसा भी हो सकता था। बताया जाता है कि नगर निगम ने इस घटना के बाद ठेकेदार को नोटिस जारी किया है वहीं सब इंजीनियर पर भी गाज गिरने की बात कही जा रही है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि ठेकेदार ने बिना सूचना के ही काम प्रारंभ कर दिया था।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर

Most Popular

To Top