धर्मशाला, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर बुधवार को वन विभाग ने कार्रवाई की है। इस दौरान जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। वन विभाग धर्मशाला की ओर से अवैध निर्माण व अतिक्रमण को लेकर बार-बार उक्त व्यक्ति को नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद इसके नड्डी-बल्लाह गुणा माता मंदिर के रास्ते में अतिक्रमण कर बैठे व्यक्ति ने अवैध निर्माण को नहीं हटाया। इसके बाद अब वन विभाग ने नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अवैध निर्माण को गिरा दिया है। साथ ही आगामी समय में उक्त व्यक्ति को अवैध निर्माण न करने की हिदायत जारी की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी धर्मशाला के साथ लगते मकलोड़ंगज, भागसूनाग, धर्मकोट व नड्डी में अवैध निर्माण संबंधी मामले सामने आते रहते हैं। इसके तहत ही पिछले वर्ष धर्मकोट में भी आधा दर्जन के करीब अवैध निर्माण को हटाया गया था।
उधर, इस संबंध में वन विभाग धर्मशाला के डीएफओ दिनेश शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से वन भूमि में अवैध निर्माण को लेकर बार-बार नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद इसके उक्त व्यक्ति की ओर से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था। जिसके चलते वन विभाग की ओर से अवैध निर्माण को हटाए जाने के निर्देश मिले थे, इसके तहत उक्त कार्रवाई की गई है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
