
फिरोजाबाद, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर विकास कर रहा है। इसी क्रम में फिरोजाबाद के मदनपुर विकासखंड की भदान ग्राम पंचायत स्थित महाकालेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद के मदनपुर विकासखंड की भदान ग्राम पंचायत स्थित महाकालेश्वर मंदिर दर्शन-पूजन और भ्रमण के लिए प्रमुख स्थल है, जहां विशेष रूप से सावन के प्रत्येक सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। ऐसे में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार आवश्यक है। पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर परिसर में 1.41 करोड़ रुपए की लागत से मल्टीपरपज हॉल, शौचालय, भव्य प्रवेश द्वार, टूरिस्ट कियोस्क, बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा। विभाग ने इस योजना की पहली किस्त के रूप में 90 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। उन्होंने बताया, कि जनपद फिरोजाबाद के ग्राम उखरैण्ड और ग्राम सींगमेई में पर्यटन विकास से जुड़ी दो योजनाओं के लिए कुल 3.81 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश इस समय घरेलू पर्यटन के क्षेत्र में देश में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने बताया कि हम विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और हम इन संभावनाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
