Bihar

जयनगर-नई दिल्ली गरीब रथ बिना बोगी के दो किलोमीटर निकली आगे

पटना, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समस्तीपुर रेल मंडल के मधुबनी जिला अन्तर्गत जयनगर के लक्ष्मीपुर हॉल्ट के पास आज जयनगर-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगियां इंजन से अलग हो गई। इस दौरान इंजन बिना बोगी के ही लगभग दो किलोमीटर आगे निकल गयी।

ट्रेन के गार्ड ने इंजन के ड्राइवर से संपर्क किया। इसके बाद इंजन को फिर से बोगी से जोड़ा गया, जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि जयनगर से प्रस्थान करने के बाद खजौली रेलवे स्टेशन पास करने के बाद ठाहर रेलवे गुमटी के समीप धीरे-धीरे रुक गई। फिर डिब्बे से इंजन अलग होकर ललित लक्ष्मीपुर के आगे तक चली गई थी।

यात्रियों ने देखा कि ट्रेन एकाएक रुक गई। उतर कर देखा तो इंजन डिब्बे से अलग होकर काफी दूर जा चुका था। गनिमत यह रही कि ट्रेन उस समय ज्यादा रफ्तार में नहीं थी, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान आनन फानन में रेलकर्मियों ने भी अपनी गलती सुधारी और 40 मिनट के इंतजार के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top