मुरादाबाद, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । अभद्र टिप्पणी मामले में रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं। बीते माह न्यायालय नेजयाप्रदा के हाजिर न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अदालत में हाजिर होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह पूर्व सांसद आजम खां, अब्दुल्ला आजम और डाॅ. एसटी हसन को सबक जरूर सिखाऊंगी। उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सीखना ही पड़ेगा।
2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत पार्टी के अन्य सपा नेता शामिल थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मो. आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजन मोहनलाल ने बताया कि गुरुवार को जयाप्रदा ने कोर्ट में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराया है। अभद्र टिप्पणी मामले में अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 17 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।
अदालत से बाहर आने के बाद जयाप्रदा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि वह महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही हैं। अदालत में लंबे समय तक मुकदमा चलने पर उन्होंने जवाब दिया कि मां सीता को भी 14 साल का इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनपर अभद्र टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोगों के मुह से ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है। इसलिए इन लोगों को महिला सम्मान का सबक सिखाना जरूरी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल