Haryana

हिसार : ऑल इंडिया इंटर स्कूल चैंपियनशिप में जयंक ने जीते दो पदक

बिहार के मंत्री अशोक कुमार जयंक को मेडल प्रदान करते हुए।

हिसार, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पटना में आयोजित 26वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल चैंपियनशिप में डाबड़ा चौक स्थित श्री कृष्ण स्पोट्र्स शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी जयंक ने दो पदक जीतकर अपने माता-पिता व एकेडमी का नाम रोशन किया। एकेडमी संचालक एवं कोच कपिल कुमार ने शनिवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों से 1700 खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में जयंक ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में बिहार के मंत्री अशोक कुमार ने सभी खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। कोच कपिल कुमार ने बताया कि जयंक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है तथा अभ्यास के दौरान उसने काफी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। एकेडमी के खिलाड़ी इससे पूर्व भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक हासिल कर चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top