जोधपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में पीएम उषा योजना के तहत हिन्दी के विकास में राजस्थान का योगदान विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 18 व 19 जनवरी को आयोजित होगी।
संगोष्ठी के सह सचिव डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन 18 जनवरी को सुबह 10.30 बजे विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय स्थित बृहस्पति भवन में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थानी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.कल्याण सिंह शेखावत होंगे। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. मंगलाराम विश्नोई सत्र की अध्यक्षता करेंगे। राजस्थानी कवि डॉ. आईदान सिंह भाटी व आलोचक प्रो. गजादान चारण बीज वक्तव्य देंगे। हिन्दी विभाग के प्रोफेसर व अध्यक्ष प्रो. महिपाल सिंह राठौड़ स्वागत करेंगे एवं सत्र का संयोजन शोधार्थी चन्द्रभान विश्नोई करेंगे। दोपहर 12.30 बजे प्रथम तकनीकी सत्र आयोजित होगा जिसमें राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की प्रो. लक्ष्मी अय्यर अध्यक्षता करेंगी। सत्र के विशिष्ट अतिथि माधव राठौड़ होंगे। सत्र में बीज वक्ता डॉ. सद्दीक मोहम्मद व डॉ. प्रेम सिंह होंगे। सत्र का संयोजन खुशी तिवारी करेंगी। दूसरे दिन 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे संगोष्ठी का द्वितीय तकनीकी सत्र आयोजित होगा। जिसमें विशिष्ट अतिथि मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के डॉ. आशीष सिसोदिया और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के डॉ. कुलदीप सिंह मीना होंगे। सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. कालूराम परिहार होंगे। डॉ. राजेन्द्र सिंघवी व डॉ. जगदीश गिरि बीज वक्तव्य देंगे। सत्र का संयोजन हनुमान परिहार करेंगे।
समापन सत्र दोपहर तीन बजे आयोजित होगा। सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. फतेह सिंह भाटी होंगे व सत्र की अध्यक्षता प्रो. कैलाश कौशल करेंगी। सत्र की विशिष्ट अतिथि मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर की डॉ. नीतू परिहार और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक दशरथ कुमार सोलंकी होंगे। सत्र संयोजन प्रवीण कुमार मकवाना करेंगे। कार्यक्रम में हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग में सहायक प्रोफेसर के रूप में चयनित हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। संगोष्ठी में महेन्द्र गिरि, मंजीत सिंह, विश्वजीत रिणवा, सीमा कुमारी मीना, चन्द्रभान, प्रियंका शर्मा, रेखा राठौड़, किशोर कुमार, लक्ष्मण सिंह राठौड़ आदि शोध पत्र वाचन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश