Maharashtra

जीबीएस की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करें : जयकुमार रावल

मुंबई, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । धुले जिले के संरक्षक मंत्री जयकुमार रावल ने शनिवार को जिले में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया है।

जयकुमार रावल धुले जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में जीबीएस रोगियों की संख्या बढ़ रही है, इसे देखते हुए जीबीएस के रोकथाम के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाना चाहिए। संरक्षक मंत्री रावल ने कहा कि जीबीएस दूषित पानी और अधपका मांस खाने से होता है, इसलिए ऐसे भोजन खाने से बचें। खाद्य एवं औषधि प्रशासन को जल और खाद्य नमूनों का परीक्षण करना चाहिए। इस बीमारी के मरीजों के लिए हीरे मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में कम से कम पांच बिस्तरों की व्यवस्था की जानी चाहिए और इलाज के लिए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस बीमारी के संबंध में नागरिकों में भय का माहौल पैदा न हो, इसके लिए बड़े पैमाने पर जन जागरुकता बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर जांच करानी चाहिए। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला शल्य चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम और जिले की सभी नगर पालिकाओं के चिकित्सा अधिकारियों को एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर रोग के मद्देनजर निवारक उपायों को लागू करने के निर्देश भी दिए हैं।

इस बैठक में एआईएडीएमके के विधायक अमरीशभाई पटेल, जिला कलेक्टर जितेंद्र पापलकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल नरवड़े, पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, नगर आयुक्त अमिता दगड़े पाटिल, हिरे कॉलेज के डीन डॉ. सयाजीराव भामरे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दत्ता डेगावकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन बोडके और अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top