RAJASTHAN

बीकानेर में जया किशोरी का ड्रीम टू रियलिटी 2.0 कार्यक्रम 11 मई को

देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता जया किशोरी का उद्बोधन युवा पीढ़ी के लिए होगा सौगात : वीसी  डॉ. मनोज दीक्षित

बीकानेर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बीकानेर में 11 मई को एमजीएसयू ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले जया किशोरी के ड्रीम टू रियलिटी 2.0 कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार सामग्री का लोकार्पण होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ. मनोज दीक्षित ने इसे बीकानेर की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया। वरिष्ठ समाजसेवी शशि मोहन मूंदड़ा और नाल थाना इंचार्ज विकास विश्नोई ने भी कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। महावीर रांका ने नशाखोरी पर चिंता जताते हुए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता बताई। आयोजन का शुभारंभ रोटरी अपराइज अध्यक्ष प्रियंका शंगारी ने किया तथा आयोजन की रूपरेखा डॉ. विकास पारीक ने प्रस्तुत की। प्रमुख प्रायोजक हेमंत आसोपा ने कार्यक्रम को समाज सेवा हेतु एक माध्यम बताया। विभिन्न सह-प्रायोजकों को सम्मानित किया गया। टिकट से प्राप्त धनराशि जनहित प्रकल्पों में उपयोग की जाएगी, जैसे कि पूर्व में सोनू शर्मा के कार्यक्रम से रोटरी स्वर्ग रथ निर्माण और मेडिकल इमरजेंसी बैंक बनाए गए थे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया और आभार सुनील चमड़िया तथा नीलम सिंगी ने व्यक्त किया। आयोजन की सफलता में कई रोटेरियनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

————–

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top