HEADLINES

छत्तीसगढ़ के करेंगुट्टा की 5 हजार फीट उंचे पहाड़ी की चाेटी पर जवानाें ने फहराया तिरंगा

जवानाें ने फहराया तिरंगा

बीजापुुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना की सीमा पर देश के सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान के आज नवें दिन करेंगुट्टा की काली पहाड़ी के एक हिस्से की लगभग 5 हजार फीट की चढ़ाई चढ़कर सुरक्षाबलाें के जवान ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। यहां पंहुचने के बाद जवानाें ने करेंगुट्टा की पहाड़ी की चाेटी पर तिरंगा फहराकर जवानों ने बड़े कैडर के नक्सली लीडरों सहित सभी नक्सलियों का खात्मा और उनके सभी बंकरों को ध्वस्त करने का संकल्प किया है । जिसका विडियाें सोशल मीडिया में वायरल हाे रहा है।

विदित हाे कि दोनों राज्यों छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सरहद पर 22 अप्रैल से नक्सलियों के खिलाफ देश का सबसे बड़ा नक्सल विराेधी अभियान चल रहा है। पूरा इलाका 280 किमी के दायरे में करेंगुट्टा, दुर्गमगुट्टा, पुजारी कांकेर की पहाड़ियां तक फैला हुआ है। जिसे नक्सलियाें के बड़े कैडर हिड़मा, देवा, दामोदर, विकास, सुजाता, आजाद जैसे बड़े हार्डकोर नक्सलियों का ठिकाना माना जाता है ।जिसे ध्यान में रखते हुए जवान कर्रेगुट्टा की काली पहाड़ी काे खंगालते हुए अब इसकी चाेटी पर पंहुच चुके हैं, अब तक इस पहाड़ी पर नक्सलियाें का काेई ठिकाना मिलने की अधिकारिक जानकारी नही मिली है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top