
जयपुर, 1 मई (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केंद्र, जयपुर की ओर से आयोजित होने वाले जूनियर समर कैंप की तैयारियां जारी है। कैंप से जुड़ी विधाओं के प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक एवं संगतकार के आवेदन केन्द्र की ओर से मांगे गए हैं।
कैंप में गायन, बांसुरी, तबला, सिंथेसाइज़र/पियानो, राजस्थानी लोक नृत्य, कथक, समसामयिक नृत्य, नाट्य कला, कठपुतली मेकिंग एवं संचालन, फड़ मेकिंग, फोटोग्राफी, प्रिन्ट मेकिंग, पोट्रेट, विजुअल स्टोरी टेलिंग, स्टोरी ट्री, ब्लॉग राइटिंग, कैलीग्राफी एवं कैरिकेचर के इच्छुक प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक एवं संगतकार 1 मई, 2025 से 4 मई, 2025 तक अपना आवेदन केन्द्र के स्वागत कक्ष पर जमा करवा सकते हैं।
जल्द होंगे प्रशिक्षणार्थियों के ऑनलाइन आवेदन
कैंप के इच्छुक विद्यार्थियों/प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन की तिथि
में परिवर्तन किया गया है। जल्द ही विद्यार्थियों/प्रशिक्षणार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की नवीन तिथि घोषित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)
