RAJASTHAN

जवाहर कला केन्द्र जूनियर समर कैंप 16 मई से

जवाहर कला केन्द्र जूनियर समर कैंप 16 मई से

जयपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केंद्र की ओर से प्रत्येक वर्ष होने वाले जूनियर समर कैम्प का आयोजन इस बार 16 मई से 20 जून तक किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चे भाग लेकर अपनी रचनात्मकता को नया आयाम दे सकेंगे। कैम्प में विशेषज्ञों द्वारा 18 कलात्मक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के लिए आवेदन पूर्णत: ऑनलाइन कर दिए गए हैं जो कि 8 मई प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होंगे और 12 मई को दोपहर 3:00 बजे तक जारी रहेगें। लिंक के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, पंजीयन शुल्क भुगतान और दस्तावेज भी यहीं पर अपलोड किए जा सकेंगे। कैंप में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

नाट्य कला प्रशिक्षण कक्षाएं 16 मई से 20 जून तक प्रात: 8:00 से 11:00 बजे तक लगाई जाएंगी। 1500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क के साथ 8 से 17 वर्ष के बच्चे इसमें हिस्सा ले सकेंगे। 20 मई से 10 जून के लिए सायं 4 से सायं 6 बजे तक कठपुतली मेकिंग एवं संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 1000 रुपए जमा कराकर 11 से 17 वर्ष के उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकेंगे।

संगीत एवं नृत्य विधा के अंतर्गत गायन, बांसुरी, तबला, सिंथेसाइजर/पियानो, राजस्थानी लोक नृत्य (घूमर, चरी और तेरहताली), कथक नृत्य में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। 16 मई से 20 जून के लिए प्रात: 8:00 से 11:00 बजे तक इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंटेम्पररी डांस की कक्षाएं सायं 4 से 6 बजे तक चलेगी। 1500 रुपए जमा कराकर 8 से 17 वर्ष तक के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं।

कैंप में दृश्य कला का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 16 मई से 10 जून तक 10 से 16 वर्ष के बच्चे फड़ चित्रण और फोटोग्राफी के लिए व 12 से 16 वर्ष के बच्चे प्रिंट मेकिंग और पोट्रेट मेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनकी कक्षाएं सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक होंगी। वहीं 10 से 16 वर्ष के बच्चे कैलीग्राफी और कैरीकेचर की कक्षाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कक्षाएं शाम 4:00 से 6:00 बजे तक होंगी। विद्यार्थी 1000 रुपये जमा कराकर इन विधाओं का प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं।

साहित्यिक विधाओं में 5 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए 16 से 30 मई तक स्टोरी ट्री और 8 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए 16 मई से 4 जून तक विजुअल स्टोरी टेलिंग की कक्षाएं प्रात: 8:00 से 11:00 बजे तक होंगी। वहीं 12 से 16 वर्ष के बच्चे 16 मई से 10 जून तक ब्लॉग राइटिंग में सायं 4 से 6 बजे तक भाग ले सकते हैं। इन विधाओं में भाग लेने के लिए 1000 रुपए जमा कराकर आवेदन किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top