Jammu & Kashmir

जावेद राणा ने शोपियां जिले में चल रहे कार्यों और प्रमुख पहलों की समीक्षा की

जावेद राणा ने शोपियां जिले में चल रहे कार्यों और प्रमुख पहलों की समीक्षा की

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के अपने पहले दौरे में जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने सर्किट हाउस शोपियां में कई नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत की। मंत्री ने विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला विकास परिषद के सदस्यों, जनता और जिलाध्क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक सहित विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकों की अध्यक्षता की। जिला विकास परिषद के अध्यक्ष बिलकीस जॉन की अध्यक्षता में सदस्यों ने जनहित के विकास संबंधी मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर मंत्री के साथ बातचीत की।

विधायकों, डीडीसी सदस्यों, पूर्व विधायकों और नागरिकों ने मंत्री को शोपियां-पुंछ सुरंग के निर्माण, गुणवत्तापूर्ण पानी की व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता और किराया संशोधन, वन अधिकार अधिनियम के मुद्दे, युवाओं से संबंधित रोजगार, सड़क, आदिवासी कल्याण, शिक्षा, पर्यटन विकास और अन्य सहित विभिन्न जन कल्याण और विकास मुद्दों से अवगत कराया, जिन्हें मंत्री ने धैर्यपूर्वक सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंत्री ने जिला प्रशासन की चल रही पहल की सराहना की और विधायकों, जिला परिषद और आम जनता को विकास संबंधी मांगों और जिले की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सरकार की ओर से सहायता का आश्वासन दिया। मंत्री ने समाज के कमजोर और दलित वर्गों की समस्याओं को कम करने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया और जिले में पहाड़ी छात्रावास की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू करने के लिए डीडीसी शोपियां को निर्देश दिया। उन्होंने जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के लिए राजस्व विभाग को भी निर्देश दिया।

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय विकास, इस वर्ष जल जीवन मिशन को पूरा करने तथा वन अधिकार अधिकारों को सुचारू रूप से लागू करने पर विशेष एवं समन्वित ध्यान दिया जाएगा। बाद में जिला विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने एक प्रस्तुति में जिले में चल रहे कार्यों, प्रमुख परियोजनाओं, योजनाओं की विभागवार स्थिति प्रस्तुत की तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों एवं प्रगति पर प्रकाश डाला। जैनापोरा के विधायक शौकत हुसैन गनी तथा शोपियां के विधायक शबीर अहमद कुल्ले ने भी मंत्री के समक्ष मुद्दों को उठाया तथा शिकायतों के समाधान तथा जनता की मांगों को पूरा करने की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। जनता की सभी प्रमुख मांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेने के निर्देश देते हुए मंत्री ने अधिकारियों को सार्वजनिक व्यवहार को पारदर्शी, उत्तरदायी तथा भ्रष्टाचार मुक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करने तथा समयबद्ध परिणाम दिखाने के निर्देश भी दिए।

समीक्षा बैठक में एसएसपी शोपियां अनायत अली, निदेशक कृषि चौधरी मोहम्मद इकबाल, एडीडीसी डॉ. नसीर अहमद लोन, एसीआर शकूर डार सहित अन्य जिला व क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और मंत्री से मिले।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top