चंडीगढ़, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिरोमणि अकाली दल में मची अंतर्कलह के बीच अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शनिवार को अमृतसर में कहा कि शिरोमणि अकाली दल के पुनर्गठन के लिए गठित 7 सदस्यीय कमेटी अभी भी कायम है और सक्रिय है। उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को जारी आदेशों के अनुपालन में अभी भी ढिलाई बरती जा रही है, जो नहीं होनी चाहिए।
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि शनिवार को चंडीगढ़ में अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसके बाद पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि बैठक में सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इस बैठक में केवल सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार किया गया है। जबकि अन्य द्वारा दिए गए इस्तीफे पहले ही अस्वीकार कर दिए गए थे और इसकी जानकारी भी पार्टी रजिस्टर में दर्ज है।
सिंह ने कहा कि अगर 7 सदस्यीय कमेटी का जिक्र नहीं किया गया और उसे क्रियाशील नहीं बनाया गया तो इससे साफ है कि 2 दिसंबर को जारी आदेशों का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। वे चाहते हैं कि वर्किंग कमेटी बनी रहे। जो आदेश दिए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सुखबीर सिंह का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद करीब डेढ़ महीने तक अकाली दल बादल परिवार के हाथ में नहीं रहेगी।
————-
(Udaipur Kiran) शर्मा