Haryana

रोहतक: एमडीयू में आयोजित एथलेटिक मीट में छाए जाट कॉलेज के खिलाड़ी

फोटो कैप्शन 13आरटीके2 : एथलेटिम मीट में पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान व प्राचार्या ----------

रोहतक, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । एमडीयू के खेल परिसर में आयोजित इंटर कालेज एथलेटिक मीट में जाट कॉलेज के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। बुधवार को कॉलेज में पहुंचने पर खिलाडियों का जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना, महासचिव नवदीप सिंह व प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधान दिमाना ने खिलाडियों को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों की भूमिका विद्यार्थी के समग्र कल्याण के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि खेलकूद में भाग लेने से शारीरिक फिटनेस में सुधार होता है। साथ ही खेल विद्यार्थियों में नैतिकता का संचार करने में भी बहुत प्रभावी होते हैं। कोच डॉ. वरुण मलिक ने बताया कि मदवि में आयोजित एथलेटिक मीट में कॉलेज के खिलाडी विजय, सुचिन, विनय कादियान, अंजुम, मुस्कान और अंजलि ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में 15 टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और महिलाओ के वर्ग में 12 टीमों की खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज की पुरुष एथलेटिक में दूसरा स्थान और महिला वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. वरुण मलिक भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top