Jammu & Kashmir

जसरोटिया ने शहीद राइफलमैन मंगल सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की

Jasrotia pays floral tribute to martyr Rifleman Mangal Singh

कठुआ 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जसरोटा भाजपा विधायक जसरोटा राजीव जसरोटिया ने रविवार को 15 जेएके आरआईएफ के शहीद राइफलमैन मंगल सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की जोकि 12 जनवरी 2002 को पुंछ सेक्टर में दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

देश की शांति और अखंडता के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के सर्वोच्च बलिदान की सराहना करते हुए जसरोटिया ने कहा कि डोगराओं ने बहुत बड़ा बलिदान दिया है। उन्होंने दृढ़ता, साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने बहुमूल्य जीवन का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि कंडी सीमा क्षेत्र और जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों से आने वाले लोगों की सेना और अन्य अर्धसैनिक बलों में सेवा करने की समृद्ध परंपरा है जो उनके साहस, राष्ट्रवाद की भावना और देश के प्रति प्रेम को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि शहीद असली नायक हैं और हमें उनके बलिदान को हमेशा याद करना चाहिए। उन्होंने शहीद मंगल सिंह के परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि मंगल सिंह क्षेत्र के कई युवाओं के लिए एक आदर्श हैं और उन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर अपने देश के लिए ईमानदारी, समर्पण और प्रेम का सच्चा उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए उसे अपने शहीदों और युद्ध के दिग्गजों को कभी नहीं भूलना चाहिए और कहा कि 1947, 1965, 1971 के युद्धों, कारगिल युद्ध और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के नेतृत्व में वर्तमान युद्ध के दौरान डुग्गर द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदानों को याद रखना और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

जसरोटिया ने विश्वास जताया कि बहादुर नायकों का बलिदान युवाओं को दुनिया की सबसे बहादुर भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए प्रेरणा देगा, जिसका वीरता का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि वीरों की वीरता की गाथा ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। जसरोटिया ने कहा कि शहीदों को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि यही होगी कि भारत के पुनर्निर्माण और इसे विश्व गुरु बनाने के प्रयासों में शामिल हों, जिसका मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है। इस अवसर पर कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया, कैप्टन मदन लाल, मंडल प्रधान दीपक शर्मा, सरपंच केवल, सरपंच कुलदीप गुप्ता, सरपंच योगेश, सरपंच राज कुमार सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों और ग्रामीणों ने शहीद मंगल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top