Jammu & Kashmir

जसरोटिया ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

Jasrotia listened to people's problems by organizing a public darbar

कठुआ 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव जसराटिया ने रविवार को अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्या सुनी। इसी बीच कई समस्याओं को मौके पर ही हल कर दिया गया।

रविवार को जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव जसरोटिया ने अपने निवास स्थान पर एक जनता दरबार लगाया जिसमें जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न पंचायतों से प्रतिनिधिमंडल पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्याएं सुनाई। इसी बीच विधायक राजीव जसरोटिया ने लोगों की समस्या सुनी और प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया।

कुछ समस्याओं को मौके पर ही हल कर दिया गया जबकि अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। इन प्रतिनिधिमंडलों में पानी, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर लोग जनता दरबार पहुंचे, जिन्हें विधायक ने धैर्यपूर्वक सुना। समस्याओं को लेकर विधायक ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों को फोन किए और लोगों की समस्याओं को जल्द हल करने के निर्देश भी जारी किए।

इस बीच कुछ विभागों के कार्यकारी अभियंता के मोबाइल स्विच ऑफ थे जिन्हें फटकार भी लगाई गई। राजीव जसरोटिया ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगे और जनता की समस्या को हल करना उनकी मुख्य प्राथमिकता है। इसी बीच विधायक ने उन अधिकारियों को भी चेतावनी दी है जो अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखते हैं। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जो भी अधिकारी कर्मचारी हैं कोई भी अपना मोबाइल बंद ना करें।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top