Assam

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया आईआईटी गुवाहाटी का दौरा

जापानी प्रतिनिधिमंडल आईआईटी गुवाहाटी का दौरा करते हुए।

गुवाहाटी, 04 मई (Udaipur Kiran) । तीन दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे जापान के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो और उनके नेतृत्व में आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को दूसरे दिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल के संस्थान पहुंचते ही असम सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा, संस्थान के निदेशक प्रो. देवेंद्र जालिहाल, शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवर, कामरूप के आयुक्त देव कुमार मिश्र आदि ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके बाद आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जापान के साथ मिलकर किए जा रहे विभिन्न संयुक्त प्रयासों तथा भविष्य में प्रस्तावित सहयोग योजनाओं की जानकारी जापानी प्रतिनिधियों को दी गई। इस अवसर पर जापान के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो ने कहा कि लोकतंत्र जैसे समान मूल्यों वाले दोनों देश एक-दूसरे के साथ सहयोग कर विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत मानव संसाधन के मामले में, विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में समृद्ध है, और जापान को ऐसे मानव संसाधनों की आवश्यकता है। इसलिए जापान भारत के इस कुशल मानव संसाधन को अवसर देने के लिए इच्छुक है। उन्होंने बुनियादी ढांचा, निर्माण, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और राजनीति जैसे क्षेत्रों में भी दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग की संभावना जताई।

औपचारिक स्वागत समारोह के बाद प्रतिनिधिमंडल को संस्थान के नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर और रिसर्च पार्क का दौरा करवाया गया। इस दौरान आईआईटी गुवाहाटी की ओर से स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में की जा रही पहलों की जानकारी एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। इसके अलावा, संस्थान में निर्माणाधीन अत्याधुनिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान ‘असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टिट्यूट’ के बारे में प्रमुख संचालन अधिकारी डॉ. सजल सेन ने प्रतिनिधियों को अवगत कराया। 5,460 मिलियन की लागत से बन रहे इस संस्थान का निर्माण कार्य 2 अप्रैल से शुरू हो चुका है और चार विषयों पर इसी बीच शोध कार्य शुरू हो गया है। इसका निर्माण कार्य 30 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

दौरे के दौरान आईआईटी के छात्रों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न स्टार्टअप परियोजनाओं को देखकर प्रतिनिधिमंडल ने संतोष जताया। दौरे के अंत में प्रतिनिधियों ने संस्थान के गेस्ट हाउस में पारंपरिक असमिया भोजन का आनंद लिया और उच्च शिक्षण संस्थान के दौरे पर प्रसन्नता व्यक्त की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top