गुवाहाटी, 3 मई (Udaipur Kiran) ।
जापान की हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव्स के अध्यक्ष नूकागा फुकुशिरो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को असम पहुंचा।
असम विधानसभा के अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा और असम सरकार के मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा ने लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया।
प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा का उद्देश्य जापान और असम के बीच आपसी सहयोग और संबंधों को और मजबूत करना बताया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
