पलवल, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक दूल्हे और उसके परिवार को लूट लिया। वे बारात की बस का इंतजार कर रहे थे। बदमाश दूल्हे का सामान, शादी का सामान और जीजा का मोबाइल फोन व कार ले गए।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जा रही टैक्सी में दूल्हा चंद्रप्रकाश, उसकी बहन चंद्रकला और जीजा मोनू कुमार सैनी सवार थे।
टैक्सी ड्राइवर विशाल सैनी ने बताया कि वे पलवल के पास पीछे आ रही बारात की बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक कार के पास आए और पलवल का रास्ता पूछा। ड्राइवर की तरफ का शीशा खुला था। एक युवक ने कार की चाबी निकालने की कोशिश की। जब विशाल ने विरोध किया तो दूसरे युवक ने पिस्टल निकालकर उसकी छाती पर तान दी। बदमाश ने हवाई फायरिंग भी की। बदमाशों ने सभी को कार से उतरने को कहा। डर के मारे सभी यात्री कार से उतर गए। इसके बाद बदमाश दूल्हे का सामान, शादी का सामान और जीजा का मोबाइल फोन समेत कार लेकर केएमपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते फरार हो गए।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी मालिक की शिकायत पर लूटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
