अररिया, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
अररिया जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थाना और ओपी में जमीन विवाद से जुड़े मामलों के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे पुलिस अधिकारियों के साथ अंचल कार्यालय से जुड़े अंचलाधिकारी,अंचल निरीक्षक,कर्मचारी आदि ने भाग लिया।
जिले भर में दर्जनों जमीन विवाद से जुड़े मामलों का निबटारा दोनों पक्षों की सहमति और कागजात के अवलोकन के बाद किया गया।
जिले में जमीन से जुड़े वादों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन के पहल पर प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को सभी थाना और ओपी में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।जहां जमीन विवाद से जुड़े मामलों के दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति के पश्चात मामले का निबटारा किया जाता है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर