भागलपुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रखना तथा बीपीएससी परीक्षा में व्याप्त धांधली के विरोध में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन के दौरान पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट कर हिरासत में लिए जाने की विरोध में जनसुराज कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भागलपुर के स्टेशन चौक से आक्रोश मार्च निकालकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जन स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और बीपीएससी आयोग हाय- हाय के खूब नारे लगाए। स्टेशन चौक से आक्रोश मार्च निकालकर घंटाघर चौक के तरफ आगे बढ़े। वहीं शहर के विभिन्न मार्गों में भी मार्च किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में प्रजातांत्रिक व्यवस्था लड़खड़ा गई है। यहां विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार व छात्रों की जायज मांग को दबाने के लिए प्रशांत किशोर की आवाज को जबरन दबाया जा रहा है पुलिस के द्वारा सम्माननीय नेता के ऊपर प्रहार करना एवं उन्हें ठंड के मौसम में पानी का फव्वारा देकर घसीटते हुए उनकी गिरफ्तारी किया जाना लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के ऊपर किया गया पुलिसिया जुल्म के कारण कार्य कर्ता काफी आक्रोशित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर