Madhya Pradesh

त्रिस्तुतिक  जैन समाज जनकुपूरा में प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव मनाया गया

त्रिस्तुतिक  जैन समाज जनकुपूरा में प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव मनाया गया

मन्दसौर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी त्रिस्तुतिक जैन समाज जनकुपूरा श्रीसंघ के द्वारा बुधवार को प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीसंघ का आयोजन नगर के राजेन्द्र रिसोर्ट में संपन्न हुआ। जन्मवाचन महोत्सव के पूर्व यहां भगवान महावीर की माता त्रिशला के स्वप्न में आई 14 सपनाजी की बोलियां भी लगाई गई। जिसका विभिन्न परिवारों ने लाभ लिया। भगवान के मुख्य पालना जी का लाभ श्री मनोहर लाल बापू लाल सोनगरा परिवार ने लिया। धर्मसभा के उपरांत मारू परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई। जन्मवाचन महोत्सव के उपरांत चपरोत परिवार के द्वारा सधर्मी स्वामीवात्सल्य का भी आयोजन हुआ।

चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन श्री केसरिया आदिनाथ श्रीसंघ के में भी प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाजी म.सा. व साध्वी श्री उर्विताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रीसंघ से जुड़े श्रावक श्राविकायें व नगर के गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। जन्मवाचन महोत्सव के पूर्व यहां भगवान महावीर की माता त्रिशला के स्वप्न में आई 14 सपनाजी की बोलियां भी लगाई गई।

साध्वी विशुद्धप्रज्ञाजी म.सा. व साध्वी उर्विता श्रीजी म.सा. ने पर्युषण पर्व के पंचम दिवस कल्पसूत्र में जैसे ही प्रभु महावीर का जन्म वृतान्त श्रवण कराया वैसे ही पूरी धर्मसभा में हर्ष का वातावरण निर्मित हो गया। धमार्लुजनों ने कल्पसूत्र पर अक्षत वर्षा की। इसके बाद पालनाजी की आरती की गई तथा पालनाजी को झूला भी झुलाया। पालनाजी का जुलूस बोली के लाभार्थी प्रकाशचंद शुभम कटारिया परिवार के निवास स्थान कोठारी कॉलोनी में बैण्डबाजे के साथ पहुंचा। कटारिया परिवार ने पालनाजी को सिर पर धारण किया। मार्ग में धमार्लुजनों ने नृत्य भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top