Uttar Pradesh

कान्हा गौशाला में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

गुड खिलाते जन प्रतिनिधि

जालौन, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जालौन में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व अलग तरीके से मनाया जा रहा है। यहां कोंच नगर की कान्हा गौशाला में विधि विधान से माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ अर्चना सिंह ने हवन किया। साथ ही गाय का पूजन करते हुए उनका तिलक कर, माला पहनाकर, चना, गुड़, फल खिलाकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया।

सोमवार को कोंच नगर पालिका क्षेत्र के हाटा स्थित कान्हा गौशाला में जन्माष्टमी के पर्व मनाने माधौगढ़ विधायक, पालिका अध्यक्ष, कोंच एसडीएम और सीओ पहुंची, जहां पर कान्हा गौशाला की व्यवस्था देखी, जिसके बाद विधि विधान से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला में हवन पूजन किया गया। हवन पूजन करने के बाद गौशाला की गाय का विधि विधान से पूजन किया और उन्हें गुड़ चना खिलाया गया।

इस अवसर पर माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गो पूजन करके गोवंशों को गुड़ चना खिलाया गया है। क्योंकि भगवान श्री कृष्ण को गायों से अत्यधिक प्रेम था, इसीलिए सभी लोगों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा गौशाला में जन्माष्टमी का पर्व मनाया।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top