Chhattisgarh

जांजगीर नगरीय निकाय निर्वाचन : 15 फरवरी को होगी मतगणना

जांजगीर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025: 15 फरवरी को होगी मतगणना
जांजगीर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025: 15 फरवरी को होगी मतगणना

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । छग राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी 11 नगरीय निकायों (03 नगर पालिका परिषद, 08 नगर पंचायत) में मतगणना 15 फरवरी को समय प्रातः 09 बजे से की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका परिषद जांजगीर-नैला, नगर पंचायत नवागढ़ एवं नगर पंचायत बलौदा की मतगणना शासकीय नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा, जांजगीर में की जाएगी। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद चांपा व नगर पंचायत सारागांव की मतगणना छत्रपति शिवाजी खेल सभागृह (इंडोर हॉल) चांपा में, नगर पंचायत पामगढ़ व नगर पंचायत राहौद की मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पामगढ़ में, नगरपालिका परिषद अकलतरा व नगर पंचायत नरियरा की मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकलतरा में और नगर पंचायत शिवरीनारायण व नगर पंचायत खरौद की मतगणना शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद में प्रातः 9 बजे से की जाएगी। मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top