Chhattisgarh

जांजगीर: जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

जांजगीर: जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
जांजगीर: जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

कोरबा/जांजगीर-चांपा 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल द्वारा आज शुक्रवार काे एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा अंतर्गत सेक्टर कटघरी में आंगनबाड़ी केन्द्र औरापारा परसाहीनाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पोड़ीदल्हा का निरीक्षण किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र औरापारा परसाहीनाला में 19 बच्चे दर्ज है। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में 17 बच्चों की उपस्थिति दर्ज पाई गई। जिसमें से केन्द्र में कुल 5 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। आं.बा. केन्द्र में 2 मध्यम कुपोषित व 2 गंभीर कुपोषित बच्चे दर्ज है। केन्द्र में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का अभाव, अनौपचारिक शिक्षा का अभाव पाया गया एवं आज दिनांक को सुमदाय आधारित गतिविधि सुपोषण चौपाल का आयोजन किया जाना था किन्तु आयोजन नहीं किया गया है। कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र संचालन का कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है, तथा इनका कार्य संतुष्टि पूर्ण नहीं है। उक्त संबंध में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा को उक्त कार्यकर्ता का कार्य में सुधार होने तक एक माह का मानदेय रोके जाने हेतु निर्देश दिया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top