

जांजगीर-चांपा, 7 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज जिले के 277 श्रद्धालु बैजनाथ धाम तीर्थ स्थल के दर्शन हेतु रवाना हुए। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक एवं श्रद्धालु चांपा रेलवे स्टेशन से ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन‘ द्वारा रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा के दौरान शासन द्वारा भोजन, ठहरने, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था समेत सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। यात्रा को लेकर सभी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला सभी श्रद्धालुओं जय जयकार लगते हुए चांपा रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। स्पेशल ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, पुलिस बल और चिकित्सकों की टीम भी उनके साथ यात्रा कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को हर क्षण सुरक्षा और सुविधा का अहसास हो। इस अवसर पर पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, इजी. रवि पांडेय, अपर कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी व तीर्थयात्री उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
