Chhattisgarh

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जांजगीर- चांपा पुलिस की पहल

जांजगीर-चांपा : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जांजगीर- चांपा पुलिस की नई पहल

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण लोग मजबूरी में पिकअप, ट्रैक्टर और अन्य मालवाहक वाहनों में यात्रा करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हो रही है और कई घायल हो रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा व्यापक सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ की गई है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में जिले के ट्रैक्टर – पिकअप वाहन मालिकों एवं चालकों का थाना-वार रजिस्टर तैयार किया जा रहा है। सभी वाहनों पर यातायात संबंधी महत्वपूर्ण हिदायतें लिखी जाकर स्टिकर चिपकाई जा रही हैं ताकि वाहन चालक और यात्री सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। इस संबंध में वाहन चालकों/मालिकों को जागरूक किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top