Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत

जांजगीर-चांपा में सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत

जांजगीर-चांपा, 1 फरवरी (हि . स.)। जिले के अकलतरा क्षेत्र में आज शन‍िवार को सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना लटिया पकरिया में हुई, जहां एक पिकअप वाहन ने साइकिल पर सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी।

बुजुर्ग की पहचान खोड निवासी रामकुमार श्रीवास के रूप में हुई है। वह अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे और वापस जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।

पिकअप वाहन की टक्कर से बुजुर्ग साइकिल सहित दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखकर लोगों ने अकलतरा थाने में सूचना दी। बुजुर्ग को अकलतरा सीएससी एंबुलेंस के द्वारा लाया गया जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस घटना के बाद बुजुर्ग के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top