Haryana

अमरूत योजना के करोड़ों डकारने वालों को चुनाव में सबक सिखाएगी जनता : दीपेन्द्र सिंह हुड्डा

रोहतक में जनसभा को संबोधित करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा।

सांसद बोले, कांग्रेस की सरकार के समय विकास का जो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया वह भाजपा ने दस साल में कर दिया बर्बाद

रोहतक में गंदे पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से अनवरत जारी, साफ पानी देने में भी विफल रही सरकार

रोहतक, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन पिछले दस साल में विकास की पटरी से उतर गया। यहाँ कोई नया विकास का काम नहीं हुआ। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय जो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया था वो भाजपा सरकार ने बीते करीब दस वर्षों में बर्बाद कर दिया। गंदे पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से अनवरत जारी है। गर्मी का मौसम आते ही यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। लोगों पर लाखों रुपये के प्रापर्टी टैक्स थोप दिये गये। सड़कों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है।

उन्होंने कहा कि नई सडक़ें बनाना तो दूर, यह सरकार टूटी-फूटी सडको पर पैच वर्क तक नहीं करवा पाई। यह बात उन्होंने शुक्रवार को रोहतक के विभिन्न वार्डो में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं व रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने कहा था कि एचकेआरएम के जरिए लगे कर्मचारियों को पक्का करेंगे लेकिन अब उनको हटाया जा रहा है। सफाई कर्मचारी पक्के होना तो दूर, कई महीनों से सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह भी नहीं आ रही। लोगों के पीले कार्ड काटे जा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के भ्रष्टाचार का ट्रिपल इंजन घोटाले पर घोटाले किये जा रहा है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक में बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा के लिए नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और 350 करोड रूपयों के अमृत योजना घोटाले को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि खुद बीजेपी के पूर्व सांसद और मौजूदा सरकार में मंत्री ने दावा किया था कि रोहतक में अमृत योजना के जिन 350 करोड रुपयों से रोहतक के सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज ओर पार्कों का रखरखाव होना था, वो घोटाले की भेंट चढ गया। घोटालेबाजों ने कमीशन खाने के लिये पूरे शहर में पाईपें डाल दी, लेकिन उन पाईपों में पानी तक नहीं है। इतना ही नहीं, रोहतक में न लोगों को पीने का साफ पानी मिल रहा है न गंदगी से निजात मिली। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक की जनता अमृत योजना के 350 करोड रुपये डकारने वालों को करारा सबक सिखाएगी। इस अवसर पर विधायक बीबी बतरा, शकुंतला खटक, बलराम दांगी, मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई, चक्रवर्ती शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किए।

————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top