Madhya Pradesh

गर्भवती माताओं के लिए वरदान साबित हुआ जननी संरक्षक का अभियानः केंद्रीय मंत्री सिंधिया

जननी संरक्षक अभियान कार्यक्रम

अशेाक नगर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जननी संरक्षक अभियान गर्भवती माताओं के उज्जवल भविष्य के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान के माध्यम से जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की चिताओं से मुक्त करने की अनूठी पहल की गई है। यह बात केन्‍द्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने रविवार को जिला मुख्‍यालय अशोकनगर के तुलसी सरोवर पर आयोजित जननी संरक्षक अभियान कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में कही।

उन्होंने कहा कि कुपोषण आज हमारे देश में जटिल समस्या है। कुपोषण से निपटने के लिए यह अभियान काफी सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस पुनीत अभियान में सेहत की टोकरी के साथ-साथ जीवन यापन की मुहिम चलानी होगी। उन्होंने कहा कि संविधान के संकल्प जैसा कुपोषण मुक्ति का भी संकल्प लेना होगा। घर-घर प्रत्येक व्यक्ति को अभियान से जोड़कर इसको आगे बढ़ाना होगा। महिलाओं को प्रथम पंक्ति में लाने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए आवास हेतु 22 करोड़ घर स्वीकृत कर प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 10 करोड़ महिलाओं को इससे जोड़ा गया। साथ ही स्‍व सहायता समूह की गतिविधियों के अंतर्गत 11 करोड़ महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने कलेक्टर सहित समस्त जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि अशोकनगर जिले में जननी संरक्षक अभियान एक उदाहरण देश एवं प्रदेश के लिए प्रस्तुत किया गया है यह अनोखा प्रयास है। उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने तथा भूमाफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा राशन माफिया के विरोध कार्यवाही किए जाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि जिले में 35 एमएलडी पानी की उपयोगिता सुनिश्चित कराई गई है। जिले में खाद की कठिनाई न हो, इस हेतु जिले में 5700 मैट्रिक टन खाद भिजवाया गया है। साथ ही 2700 मेट्रिक टन खाद शीघ्र ही जिले को उपलब्ध हो जाएगा। उन्‍होंने बताया कि ललितपुर- चंदेरी- पिपरई रेल मार्ग सर्वे हेतु 2 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही मेमू ट्रेन बीना से तक चलती थी अब उसे बढ़ाकर रुठियाई तक जोड़ा गया है जिससे कोटा इंदौर ट्रेन से अशोकनगर गुना के लोगों को इंदौर जाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि ढाई करोड रुपए की लागत से जिला मुख्यालय पर डाक विभाग का मुख्य डाकघर का निर्माण कराया जाएगा।

कार्यक्रम में चार जननी माताओं तथा तीन कुपोषित बच्चों को सेहत की टोकरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गीता पाठ करने बाली लड़कियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। निर्माण कार्यो का हुआ कार्यक्रम में केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा 04 कार्यो का लोकार्पण राशि 06.57 करोड रूपये तथा लागत 11.333 करोड़ रुपये के 19 कार्यो का शिलान्‍यास किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top