Bihar

जन सुराज के समर्थको ने प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर मे की पूजा पाठ 

पीके के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन करते समर्थक

पूर्वी चंपारण,08 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीपीएससी अभ्यर्थियो के समर्थन में 2 जनवरी से अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर उनके समर्थको ने बुधवार को पताही स्थित स्वामी मठ स्थित मंदिर में सामुहिक पूजा पाठ व हवन किया।

मौके पर जनसुराज के नेता व चिरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी से बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग व बिहार के छात्रो व युवाओ के हित के लिए गांधी मैदान में आमरण अनशन पर थे। उनकी यह मांग बीपीएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद उठाई गई थी। 30 दिसंबर को उन्होंने पटना में विरोध प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की थी। इसके बाद, जब बातचीत से हल नहीं निकला, तो उन्होंने आमरण अनशन की राह अपनाई।लेकिन गूंगी बहरी सरकार इस पर सहानुभूति के बजाय अत्याचार कर रही है।

प्रशांत किशोर के अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी मठ में पूजा-पाठ और हवन का आयोजन किया है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, जन सुराज के युवा नेता संतोष राउत, किसान अध्यक्ष टुन्नू पांडेय, युवा अध्यक्ष दशरथ चौरसिया, संतोष तिवारी, रवि महतो, हिमांशु सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top