Jammu & Kashmir

बख्शी नगर में लगाया जन चौपाल, जनता की समस्याओं को संबोधित किया

बख्शी नगर में लगाया जन चौपाल, जनता की समस्याओं को संबोधित किया

जम्मू, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई ने रविवार को जम्मू के बख्शी नगर के वार्ड नंबर 28 में जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें स्थानीय निवासियों की शिकायतों को सुना गया और उन्हें उनके मुद्दों को हल करने के प्रयासों का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं से प्रेरित होकर लगभग दो दर्जन व्यक्ति शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए।

जन चौपाल में उपस्थित लोगों ने जम्मू में लगातार बिजली और पानी की कटौती, बिजली के बढ़ते बिल और बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बारे में अपनी चिंताओं और निराशाओं को व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति के विरोधाभास को उजागर किया। जल संसाधनों और जलविद्युत परियोजनाओं से समृद्ध होने के बावजूद यह क्षेत्र बिजली और पानी की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने बिजली मीटर बदलने पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के अधूरे वादों की आलोचना करते हुए कहा कि बिजली कटौती की यह परंपरा बन गई है।

साहनी ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुफ्त बिजली और पानी मिलना चाहिए यह एक ऐसा अधिकार है जिसे शिवसेना (यूबीटी) उनके लिए सुरक्षित करने का वादा करती है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र से भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करने का वादा किया। इस अवसर पर करीब दो दर्जन युवा आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हुए। साहनी ने जम्मू शहर इकाई के गठन की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान जन आकांक्षाओं पर आधारित शिवसेना का वचन नामा/संकल्प पत्र भी वितरित किया गया जिसमें आगामी चुनावों में शिवसेना (यूबीटी) के लिए समर्थन और सहयोग का आग्रह किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के राजिंदर नगर स्थित एक अकादमी में हुई दुखद घटना पर भी गहरा दुख व्यक्त किया गया जिसमें तीन छात्रों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top