
श्रीनगर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को दोनों तरफ से यातायात के लिए खुला है, जबकि एसएसजी रोड, भद्रवाह-चंबा रोड, मुगल रोड और सिंथन रोड अभी भी यातायात के लिए बंद हैं।
यातायात पुलिस ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों तरफ से यात्री वाहन चल रहे हैं। हालांकि, भारी वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर चल रहे हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से लेन अनुशासन का पालन करने को कहा है, क्योंकि ओवरटेक करने से जाम की स्थिति पैदा होगी। यातायात पुलिस ने यात्रियों से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन के समय यात्रा करने और रामबन और बनिहाल के बीच अनावश्यक रूप से रुकने से बचने का आग्रह किया है, क्योंकि राजमार्ग पर भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की आशंका है। यातायात पुलिस ने बताया कि एसएसजी रोड, भद्रवाह-चंबा रोड, मुगल रोड और सिंथन रोड अभी भी यातायात के लिए बंद हैं।———————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
